खुदाई के दौरान ग्राम आमदा में निकली करीब 3 फीट की प्राचीन प्रतिमा,22 वे तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ की बताई जा रही प्रतिमा,
बड़वानी - बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के ग्राम पंचायत आमदा में शौचालय निर्माण के लिए खोदे जा रहे गड्ढे से प्राचीन प्रतिमा निकली है जो करीब 3 फीट की है।सूचना के बाद सरपंच सहित ग्रामवासियो की भीड़ जमा हो गई।प्रतिमा की स्थिति जमीन में लेटी हुई थी एवं ध्यानमुद्रा में दिखाई दी। जिसके दो हिस्से अलग-अलग है।
नायब तहसीलदार राजाराम रानाडे एवं थाना उपनिरीक्षक संजीव पाटिल मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया प्रतिमा जैन धर्म से संबंधित है। पुरातत्व विभाग से प्रमाणीकरण कर आगे और जानकारी स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मूर्ति को जैन समाज एवं ग्रामीणों के सहयोग से पानी से साफ किया ओर नजदीक हनुमान मंदिर के कमरे में सुरक्षित रखवाई है। ग्राम आमदा के उप सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश जैन ने बताया कि उक्त मूर्ति अशोक सखाराम पवार के घर से निकली है।