कीचड़ की समस्या से रहवासी परेशान , प्रशासन से की रोड़ बनाने की मांग ।
बड़वानी - पानसेमल जनपद पंचायत पानसेमल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदियाबढ़ के गिरासे फलिया में रोड नहीं होने से रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । ग्राम विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास कार्य करती है किंतु कई गावों में देखा गया है की मूलभूत सुविधाओं से गांववासी वंचित है और ग्राम पंचायत विकास के नाम पर पल्ला झाड़ते रहती है और लोग परेशान होते रहते हैं । ऐसे ही हाल नांदियाबढ़ के है । गांव के बादल गिरासे, किमकाम गिरासे, पप्पू गिरासे ने बताया कि हमारे फलिया में सरपंच सचिव को बोलने पर भी रोड का काम नहीं करते । उन्होंने डेढ़ सौ मीटर रोड बनाया है किंतु बाकी का रोड छोड़ दिया है । जिससे वहां कीचड़ हो रही है । अस्पताल जाने आने, स्कूल में बच्चों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है । हम मीडिया के माध्यम से जिम्मेदारों को अवगत कराना चाहते हैं कि यहां पर शीघ्र रोड बनाया जाना चाहिए ।