टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नए युग की शुरुआत होने जा रही, गंभीर को रवि शास्त्री ने दिया एकदम पते का ज्ञान

नई दिल्ली टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नए युग की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, तो वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी पूरा हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के […]

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नए युग की शुरुआत होने जा रही, गंभीर को रवि शास्त्री ने दिया एकदम पते का ज्ञान

नई दिल्ली
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नए युग की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, तो वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी पूरा हो गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर भी गई थी, लेकिन तब तक टीम इंडिया के नए हेड का ऐलान नहीं हुआ था। गौतम गंभीर टीम के नए हेड कोच बने और उनका पहला असाइनमेंट है भारत का श्रीलंका दौरा। इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ होने जा रही है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि गौतम गंभीर के लिए आने वाले कुछ दिन कैसे होंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि गंभीर की जितनी जल्दी खिलाड़ियों से सेटिंग बैठेगी, उतना बेहतर होगा।

आईसीसी रिव्यू में शास्त्री ने कहा, 'वो अभी के खिलाड़ियों के समकालीन ही हैं। उनका हाल में आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा था, मुझे लगता है कि वो एकदम सही एज में हैं, वो अभी यंग हैं, उनके पास अपने फ्रेश आइडिया होंगे, वो ज्यादातर खिलाड़ियों को जानते हैं, खासकर वाइट बॉल फॉर्मेट में। आईपीएल में वो केकेआर और लखनऊ सुपर जायन्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं। तो मुझे लगता है वो टीम के लिए रिफ्रेशिंग होंगे।'

शास्त्री ने आगे कहा, 'और हम गौतम गंभीर को जानते हैं, उसको बेकार की बातें बिल्कुल पसंद नहीं हैं, उसके पास अपने आइडिया होंगे, अच्छी बात यह है कि उसको मैच्योर टीम मिली है, उसको एक सेटेल्ड टीम मिली है। मुझे लगता है कि भले आप मैच्योर हों, लेकिन किसी के फ्रेश आइडिया से आपको फायदा मिल सकता है। तो मुझे लगता है कि आने वाला समय रोचक होने वाला है। हेड कोच के तौर पर खिलाड़ियों को समझना अहम होता है। तो यह देखना रोमांचक होगा कि वो किस तरह से खिलाड़ियों के साथ घुलते-मिलते हैं। मसला सिर्फ अपने खिलाड़ियों को अच्छे से समझने का है। जितना जल्दी समझोगे, उतना फायदा होगा। उनकी ताकत क्या है, किस तरह के वो इंसान हैं… मुझे लगता है कि गौतम गंभीर के लिए सबसे अहम टास्क ये ही होने वाला है।'