सावन के दूसरे सोमवार पर इस शुभ मुहूर्त में करें भोले का जलाभिषेक
हिंदू धर्म में हर महीने का अपना विशेष महत्व है. वहीं, सावन माह को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है. सावन में पड़ने वाली सभी तिथि और व्रत को सुख- सौभाग्य का कारक माना गया है. सावन भगवान शिव को बेहद प्रिय महीना है. इस माह में शिव जी की कृपा पाने के लिए उनकी […]
हिंदू धर्म में हर महीने का अपना विशेष महत्व है. वहीं, सावन माह को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है. सावन में पड़ने वाली सभी तिथि और व्रत को सुख- सौभाग्य का कारक माना गया है. सावन भगवान शिव को बेहद प्रिय महीना है. इस माह में शिव जी की कृपा पाने के लिए उनकी विधिवत रूप से पूजा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में जो भी भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत रखता है, उसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और महादेव भी प्रसन्न होते हैं.
वहीं, इस साल सावन की शुरुआत हो गई है और इसका समापन 19 अगस्त के दिन होगा. इस बार सावन में 5 सोमवार व्रत हैं, जिसके कारण इस बार सावन और भी अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को था.अब जल्द ही सावन का दूसरा सोमवार आने वाला है.ऐसे में इस साल सावन का दूसरा सोमवार कब शुरू हो रहा है और इस दिन भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या है, आइए विस्तार से जानते हैं.
सावन का दूसरा सोमवार कब है 2024?
सावन माह का दूसरा सोमवार का व्रत 29 जुलाई 2024 को है. इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जाएगी.
दूसरा सावन सोमवार 2024 मुहूर्त और योग
सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. वहीं, इस दिन गण्ड योग, वृद्धि योग भी रहेगा.
इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 17 मिनट से लेकर 04 बजकर 59 है.
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक है.
इस दिन अमृत काल का समय सुबह 06 बजकर 17 मिनट से सुबह 07 बजकर 50 तक है.
सावन दूसरा सोमवार कालसर्प दोष पूजा समय
सावन मास के दूसरे सोमवार के दिन कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए राहुकाल में पूजा करना शुभ माना जाता है. सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल का समय सुबह 07 बजकर 23 मिनट से सुबह 09 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.
सावन दूसरा सोमवार रुद्राभिषेक समय
आप सावन के किसी भी दिन शिवजी का रुद्राभिषेक कर सकते हैं, क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. रुद्राभिषेक के लिए शिववास देखा जाता है. दूसरे सावन सोमवार पर शिववास सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 55 मिनट तक रहेगा.
सावन सोमवार पर क्या करना चाहिए?
1. सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.
2. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति और नवग्रहों की शांति के लिए सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक जरूर करना चाहिए.
3. अगर सावन में पूरे माह शिव पूजा नहीं कर सकते हैं, तो सावन सोमवार पर भोलेनाथ का जलाभिषेक जरूर करें.
4. सावन सोमवार के दिन शिव मंत्रों का जाप करें. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
5. भगवान शिव कृपा पाने के लिए सावन सोमवार के दिन शिव पुराण जरूर सुनें या पढ़ें.